ये दीवानगी तो फुटबॉल की है. रूस में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में पनामा और ट्यूनीशिया के बीच मैच शुरू
होने का इंतजार करतीं एक फुटबॉल फैन. इस मैच में ट्यूनीशिया ने पनामा को
2-1 से हरा दिया था.
वैसे तो आजकल फुटबॉल की
ख़ुमारी छाई हुई है लेकिन ये शख़्स नेपाल के ललितपुर में असर पंधरा त्योहार
के मौके पर खुशी मना रहे हैं. इसे नेशनल पैडी डे भी कहते हैं. इस त्योहार
से मानसून आने पर धान के खेतों में चावल की फसल की रोपाई शुरू होती है.
ये कोई आग का गोला नहीं बल्कि
इंग्लैंड के ग्रेट मैंचेस्टर में जंगल में लगी आग है. इस जंगल के पीछे चांद
दिखाई दे रहा है. इस आग को बुझाने के लिए 100 फ़ायर फ़ाइटर की जरूरत पड़ी
थी.
आइवरी कोस्ट के आबेजान में
मूसलाधार बारिश के चलते लोगों के घर टूट गए. इस तस्वीर में मौजूद लड़की
अपने टूटे हुए घर को देख रही है. सरकार ने लोगों से बाढ़ प्रभावित
क्षेत्रों को छोड़ने की अपील की थी.
मेक्सिको में हर साल होने वाली गे परेड की एक झलक.
फ़ोटोग्राफ़र जेन बारलो ने स्कॉटलैंड के समुद्री इलाके में मछली का शिकार करते बाज की तस्वीर क़ैद की है.
केन्या के सेंट्रल नेरोबी में
स्थित गिकोम्बा मार्केट में लगी आग के बाद का दृश्य. ये आग आधी रात में लगी
थी और इसमें जानमाल का काफ़ी नुकसान हुआ. इसी हादसे में 15 लोग मारे गए और
70 घायल हो गए थे.
ये तो सॉफ्ट टॉय का ख़जाना लगता है. चीन के शानडूंग प्रांत के लिनी में स्थित एक फैक्ट्री में सॉफ्ट टॉय बनाए जा रहे हैं.
हवा में करतब दिखाते जहाज.
ओहियो के डेटन में वेक्ट्रन डेटन ऐयर शो के दौरान करतब दिखाती अमरीकी नेवी
की फ्लाइट डेमोन्स्ट्रेशन स्क्वैड्रन, ब्लू एंजल्स.
काश! मछली बन पानी की गहराइयों
में उतर जाऊं. ये मनमोहक दृश्य आयरलैंड के गाल्वे में सॉल्टहिल बीच का है
जहां गुनगुनी धूप में एक शख़्स समुद्र में उतरने को तैयार हैं.
केन्या के सेंट्रल नेरोबी में
स्थित गिकोम्बा मार्केट में लगी आग के बाद का दृश्य. ये आग आधी रात में लगी
थी और इसमें जानमाल का काफ़ी नुकसान हुआ. इसी हादसे में 15 लोग मारे गए और
70 घायल हो गए थे.
ये तस्वीर भेजी है जॉएना
बार्न्ज़ ने. वे कहती हैं कि ये मेरी बिल्ली है मार्विन, जो अपने शिकार के
लिए किसी की परछाईं में छिपी हुई है.
पीटर एलिस ने ये तस्वीर
उन्होंने अगस्त 2009 में न्यूयॉर्क शहर में ली थी. ये उनकी पसंदीदा
तस्वीरों में से एक है. पीटर का कहना है कि डिज़िटल कैमरा लेने से पहले ये
उनके रील वाले कैमरे की आखिरी तस्वीर है.
ये तस्वीर रॉब ब्रिड्डेन ने ली
है. एक साइक्लिस्ट अंधेरे से बाहर निकलते हुए. अचानक से ली गई ये अधूरी सी
फ़ोटो इसे और खूबसूरत बनाती है.
वर्ना इवांस ने इस प्रतिमा की तस्वीर ली है जिसकी परछाईं दीवार पर उभर आई है.
ये तस्वीर पुबारुन बसु ने ली
है. उनका कहना है कि नेपाल और भारत के संथाल लोग एक धार्मिक रस्म निभा रहे
हैं जहां समुदाय की महिलाएं अपने बुजुर्गों की छत्रछाया में पहली बार
आराधना करती हैं.
हेलमथ निएवस ने ये तस्वीर कोलंबिया के विलाविसेंसियो शहर के एक पार्क में दिन में देर तक होने वाली बारिश के समय ली.
और आख़िर में एक महिला की तस्वीर जिसे डेनियल फ्यूरॉन ने कैमरे में क़ैद किया.
No comments:
Post a Comment