Wednesday, January 9, 2019

बिछड़ों का पता बताएगा- हर कार्यक्रम के वीडियो भी मिलेंगे

मुंबई. शेयर बाजार में बुधवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी आई। सेंसेक्स में 200 अंक की तेजी बनी हुई है। कारोबार के दौरान ये 270 अंक के उछाल के साथ 36,250.54 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में 45 प्वाइंट की तेजी देखी जा रही है। इंट्रा-डे में यह 68 प्वाइंट की 10,870.40 तक चढ़ा। मजबूत विदेशी संकेतों और बड़ी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई।
सरकार ने मंगलवार को प्रिंट मीडिया में सरकारी विज्ञापनों की दरों में 25% बढ़ोतरी का ऐलान किया। नई दरें 3 साल के लिए लागू रहेंगी। इस फैसले से प्रिंट मीडिया कंपनियों के शेयरों में 15% तक उछाल आया।
मिड-सेशन में सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। आईटी, टेक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, बैंक और पावर सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।
एनएसई पर एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर 1.5% से ज्यादा चढ़े। आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और यूपीएल के शेयरों में भी 1% से ज्यादा उछाल आया। उधर, तेल-गैस कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। गेल का शेयर 4% और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 3% गिरावट में आ गया।
विश्लेषकों के मुताबिक घरेलू निवेशकों की खरीदारी और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ विवाद का हल निकलने की उम्मीद में अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी आई।
अमेरिका और चीन के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार से बीजिंग में शुरू हुई दो दिवसीय वार्ता को बुधवार तक बढ़ा दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वार्ता अच्छी चल रही है।
पिछले शुक्रवार से बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। मंगलवार को सेंसेक्स 130 और निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। घरेलू निवेशकों ने मंगलवार को 698.17 करोड़ रुपए की खरीदारी की। जबकि, विदेशी निवेशकों ने 553.78 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 7 पैसे की बढ़त के साथ 70.14 पर आ गया। बैंकों और एक्सपोर्टर्स की ओर से डॉलर की बिकवाली करने से रुपए को फायदा हुआ। मंगलवार को रुपए में तेज गिरावट आई थी। यह 53 पैसे गिरकर 70.21 पर बंद हुआ था।
:आस्था का महापर्व ‘कुंभ मेला’ 15 जनवरी से प्रयागराज में आरंभ हो रहा है। देश और विदेश के करोड़ों श्रद्धालू मां गंगा में स्नान के लिए एकत्र होंगे। कुंभ मेला (Kumbh Mela 2019) में आनेवालों को सरकार और सामाजिक संगठन कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराते हैं। लेकिन, इस बार PRAYAGRAJ के कुंभ मेले में एक और अनूठी सुविधा होगी। जियो फोन कुंभ मेले के लिए खासतौर पर लेकर आ रहा है। इस कुंभ में एक ऐसा फीचर है जो किसी भी श्रद्धालू के लिए बेहद खास हो सकता है। आइए जानते हैं कि कुंभ जियोफोन का ये खास फीचर आखिर है क्या? जियो के कुंभ मेला प्लान () में इसके अलावा भी बहुत कुछ है। आगे हम आपको इस खास कुंभ जियो फोन प्लान्स (ns) के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कुंभ मेला 2019 के बारे में आपके मन में प्रश्न होंगे, जैसे कौन से महत्वपूर्ण स्नान हैं और किन तारीखों को हैं। उनका उत्तर इस फोन से आपको मिल जाएगा। अब आपको इस कुंभ जियोफोन के खास फीचर के बारे में बताते हैं। दरअसल,  में एक खास फैमिली लोकेटर फीचर दिया हुआ है। अगर आप कई लोगों के साथ इस मेले में गए हैं और किसी वजह से आपका साथी बिछड़ गया है तो यह आपकी मदद करेगा और ये बताएगा कि आपका साथी इस वक्त कहां है, यानी मेला परिसर में उसकी लोकेशन कहां है?

कुंभ जियोफोन में टीवी की सुविधा भी है। मेले के दौरान जो भी खास कार्यक्रम होंगे, वो सभी आप इस फोन पर देख सकेंगे। इसके अलावा पहले से जो फीचर्स इस फोन में दिए जाते रहे हैं, वो सभी इसमें मौजूद हैं। जैसे यूट्यूब, फेसबुक और वॉट्सएप। खास बात ये भी है कि  से आप विदेश में भी बात कर सकेंगे।

कंपनी ने एक खास ऑफर के तहत मात्र 501 रुपए में कुंभ जियोफोन () निकाला है। इसके लिए आप अपने किसी भी 2जी/3जी या 4जी फोन को कुंभ जियोफोन से बदल सकते हैं। कुंभ जियोफोन के लिए रिफंडेबल सिक्युरिटी के तौर पर 501 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही 594 रुपए का रिचार्ज भी कराना होगा। इस रिचार्ज से ग्राहक को 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को हर दिन हजारों रुपए के ईनामी वाउचर और 4जी डेटा जीतने का मौका भी मिलेगा।

No comments:

Post a Comment